युवा खलनायक बालेश्वर सिंह का जन्मदिन की सरप्राईज पार्टी उनके खास मित्रों ने मनाया। यह पार्टी सादगी भरा रहा है, जिसमें उनके खास-खास मित्र व फिल्मी कलाकार शामिल हुए। सभी ने बालेश्वर को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कामयाबी और खुशहाली की कामना की। भोजपुरी सिनेमा के कुछ जानी मानी हस्तियाँ मौजूद रही। फिल्म निर्देशक राजू, अरविन्द चौबे, आनंद सिंह (ए.के.), सुनील उपाध्याय, अभिनेता अयाज़ खान, गौरव झा, जीतूराज ’बाबा’, सौरभ पाठक ’अल्पी’, जीतू भोजपुरिया, जूनियर रजनीकान्त, अभिनेत्री रितू पांडेय, ग्लोरी मोहन्ता, संगीतकार छोटेबाबा, शांतनु दास, सिंगर जे पी शिवपुरी, फिल्म एडिटर अजय चौहान, लेखक उपेन्द्र कुमार, अजय अग्रहरि, पंकज तिवारी, उत्कर्ष गुप्ता फिल्म प्राचरक रामचन्द्र यादव सहित बहुत से नामी-गिरामी हस्तियाँ मौजूद रही हैं। कई भोजपुरी फिल्मो में अपना अभिनय कर चुके बालेश्वर सिंह की बतौर खलनायक दहशत में नज़र आएंगे। एक्शन से भरपूर यह फिल्म दर्शको को काफी पसंद आएगी, फिल्म में केंद्रीय भूमिका में राइजिंग स्टार सत्येन्द्र कुमार हैं। इसके अलावा बालेश्वर सिंह शीघ्र ही और भी कई फिल्मों में नज़र आने वाले हैं।