कई फिल्मो का निर्माण कर चुकी इंदिरा फिल्म्स की हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म तुही तो मेरी जान है राधा को दर्शको ने बहुत प्यार और दुलार दिया साथ ही बड़ी उत्सुकता से सुपरहिट फिल्म ग़दर के पार्ट २ का इंतज़ार भी कर रहे हैं जो जल्द ही रिलीज़ भी होने वाली हैं ! इसके साथ ही कुछ और फिल्मे भी इस प्रोडक्शन हाउस से बांके तैयार है जो जल्द ही रिलीज़ होंगी ! अब बड़ी खबर ये है की जल्द ही दो और फिल्मे इंदिरा फिल्म्स से बन रही है जिसका टाइटल है कृष्णलीला और दोस्ताना जिसके लिए गुहाटी की रहने वाली अमृता सिंह को अनुबंधित किया हैं ! दोस्ताना में तो उनका अंदाज बोल्ड रहेगा लेकिन इसके बिपरीत कृष्णलीला में वो रुक्मणि के किरदार में दिखाई देंगी ! अब देखना ये है की इस नई सनसनी को भोजपुरी के दर्शक कितना प्यार देते हैं !