उत्तर प्रदेश से ताल्लुकात रखने वाले नवोदित अभिनेता किशन राय अब किसी परिचय के मोहताज नहीं ! हाल ही में उनकी एक फिल्म तुही तो मेरी जान है राधा -२ सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी जिसे दर्शको ने काफी सराहा और प्यार दिया लेकिन अब उनकी जो फिल्म रिलीज़ होने वाली है वो है ग़दर – २ जिसमे वो दमदार किरदार में भोजपुरी सिनेमा की सनी लियॉन ” सनी सिंह ” के साथ इश्क़ फरमाते हुए दिखाई देंगे ! मार्शल आर्ट के कलाओ से परिपूर्ण किशन का ग़दर २ में कई एक्शन सीन भी देखने को मिलेगा ! उसके साथ ही किशन की एक और भोजपुरी फिल्म सिन्दूर की शूटिंग जोरो पर चल रही है जिसमे उनके साथ भोजपुरी की चर्चित अभिनेत्री तनुश्री चटर्जी दिखाई देंगी! इसके अलावा किशन ने हाल ही में एक हिंदी शार्ट फिल्म की शूटिंग मुंबई में ही पूरी की जिसका टाइटल है नादान आशिक ! साथ ही इसकी प्रोडूसर है काया शर्मा और इसको निर्देशित किया हैं धनञ्जय प्रताप सिंह ने !
इस शार्ट फिल्म में उनके साथ मराठी फिल्मो की अभिनेत्री सेजल दिखाई देंगी ! अब देखना ये है की इस शार्ट फिल्म नादान आशिक को लोग कितना पसंद करते हैं!