राम इंटरटेन्मेंट द्वारा तुम्हारे प्यार की कसम का निर्माण

0
290

भोजपुरी सिनेमा के सुनहरे दौर में अच्छी और उम्दा फिल्मों के निर्माण की कड़ी में भोजपुरी फिल्म तुम्हारे प्यार की कसम का निर्माण उम्दा तकनिकी से किया जा रहा है। राम इंटरटेन्मेंट तथा इनफिनिटी इंटरनेशनल फिल्म्स के बैनर तले  निर्मित की जा रही भोजपुरी फिल्म तुम्हारे प्यार की कसम की 6 दिवसीय शूटिंग पूरी की गई है। शीघ्र ही शेष दिवस की शूटिंग मुम्बई के अलावा कई विभिन्न स्थलों पर पूरी कर ली जायेगी। इस फिल्म के प्रस्तुतकर्ता  राम अवध प्रजापति व राज चोपड़ा हैं। इस फिल्म के जरिये राम इंटरटेन्मेंट के ओनर राम अवध प्रजापति फिल्म निर्माण के क्षेत्र में पदार्पण कर रहे हैं। फिल्म की निर्मात्री फारिया शाद हैं। फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं कई सुपर हिट फिल्म दे चुके कुशल निर्देशक शाद कुमार। प्रोडक्शन डिज़ाइनर मंगलेश गुप्ता हैं। फिल्म के लेखक संतोष मिश्रा हैं। गीतकार प्यारेलाल यादव कवि जी के लिखे गीतों को संगीत से सजाया है संगीतकार छोटेबाबा व पॉल कानपुरी ने। सिनेमाटोग्राफर गौरांग शाह हैं। मारधाड़ शाहबुद्दीन, संकलन गोविन्द दूबे, साऊंड सलीम खान का है। मुख्य कलाकार कुणाल सिंह, अरविन्द अकेला कल्लू, मोनालिसा, ईनुश्री, साहिल खान, अमरीश सिंह, समर्थ चतुर्वेदी, माया यादव, सीमा सिंह, अभिलाषा प्रसाद, सी पी भट्ट, करन पाण्डेय, अमित शुक्ला, मेहनाज़ श्रॉफ, के के गोस्वामी, उमाकान्त और बालेश्वर सिंह तथा संजय पाण्डेय हैं। फ्रेंडली अपीरियेंस में सिनेस्टार विनय आनंद व सिनेतारिका गुंजन पन्त हैं। बाल कलाकार फारिया शाद और आदित्य जैसवाल हैं।