पूनम का रंगीला अंदाज़

0
389

भोजपुरी फिल्मो की मॉडल एक्ट्रेस पूनम दुबे का अनूठा अंदाज़ दर्शको को जल्द ही देखने को मिलेगा उनकी आगामी फ़िल्म रंगीला में। आदि शक्ति इंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही इस फ़िल्म की शूटिंग इनदिनों गुजरात में चल रही है । निर्माता दुर्गा प्रसाद मजूमदार और निर्देशक रवि सिन्हा की इस फ़िल्म में पूनम युवा सुपर स्टार प्रदीप पांडे चिंटू के अपोजिट हैं । पूनम ने बताया की रंगीला प्रेम त्रिकोण पर आधारित एक फ़िल्म है । फ़िल्म में दुसरी अभिनेत्री तनुश्री है । उल्लेखनीय है की पूनम ने हाल ही में मिथिला टाकीज की फ़िल्म लूटेरे की शूटिंग पूरी की है । भोजपुरिया बॉक्स ऑफिस के शहंशाह पवन सिंह , यश कुमार और गौरव झा अभिनीत लूटेरे में पूनम यश कुमार के अपोजिट हैं । पूनम की इमेज एक हॉट एक्ट्रेस की रही है लेकिन लूटेरे में वो अधिकतर दृश्यों में बिना मेकअप के और देसी परिधान में नज़र आएंगी । रंगीला में पूनम अपने इमेज के ही अनुरूप दिखेंगी लेकिन उनके कई शेड्स दर्शको को देखने को मिलेंगे ।