‘रंगीला ‘ का रंगीलापन शुरू

0
389

आदिशक्ति एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही फिल्म ‘रंगीला ‘ की शूटिंग गुजरात में बड़ी ही जोरो-शोरो से की जा रही है! प्रदीप पांडेय चिंटू इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आएँगे! निर्माता दुर्गाप्रसाद मजूमदार द्वारा निर्माण की जा रही इस फिल्म का निर्देशन रवि सिन्हा द्वारा किया जा रहा है वही प्रदीप पांडेय चिंटू के साथ तनुश्री ,पूनम दुबे ,सोनिया मिश्रा,अवधेश मिश्रा मुख्य भूमिका में नजर आएँगे!फिल्म का निर्देशन कर रहे निर्देशक रवि सिन्हा ने बताया ”रंगीला ‘ इस फिल्म की कहानी काफी अलग और हटकर बनाई गई है जिसमें दर्शको को उनके चहिते स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू एक नए अवतार में दिखाई देंगे साथ ही साथ फिल्म में दर्शको को काफी नयापन दिखाई देगा!