मिस इलाहाबाद अंजली बनर्जी कर रही हैं ‘दगाबाज’

0
429

भोजपुरी की नयी सनसनी मिस इलाहाबाद अंजली बनर्जी अपनी चंचल सोख अदाओं से भोजपुरी सिनेप्रेमियों को लुभाने की तैयारी कर रही हैं। ये अपनी बेवाक अंदाज से दर्शकों को अपना दिवाना बनायेंगी। जी हां, शिवांग फिल्म्स के बैनर से बनने जा रही भोजपुरी फिल्म ‘दगाबाज’ में ये अपने अभिनय प्रतिभा का प्रदर्शन करने वाली हैं। एक्शन, प्यार – रोमांस से भरपूर इस फिल्म में  ऐक्शन सम्राट मनोज आर पाण्डेय और सिनेस्टार गौरव झा एक साथ पहली बार खतरनाक भूमिका में नजर आयेंगे। उन्हें अंजली अपने  रूप, अदा से अपना दीवाना बनाने वाली हैं। इस फिल्म की निर्मात्री अनसुया दूबे, सुशीला अतुल पाण्डेय हैं। फिल्म लेखक व निर्देशक प्रदीप शर्मा हैं। संगीत दामोदर राव का है। जबकि इसके गीत राजेश मिश्रा, संतोष पुरी, पिन्टु गिरी ने लिखा है। छायांकन प्रदीप शर्मा का है। इस फिल्म के कलाकारों में अंजली बनर्जी के साथ मनोज आर पाण्डेय, गौरव झा, बालेश्वर सिंह, संजय पाण्डेय, राम मिश्रा, गोपाल राय, प्रिया तिवारी, सीपी भट्ट, अभय राय, हरीश हैप्पी, शमशाद, अमन, सुनील दत्त पाण्डेय आदि हैं। विदित हो कि अंजली बनर्जी की आनेवाली फिल्मों में ‘मुख्तार’ और ‘जंग सियासत के’ प्रमुख हैं। उल्लेखनीय है कि मिस इलाहाबाद का ताज अपने नाम कर चुकी अंजली बनर्जी का सपना मिस इंडिया बनना है। अंजली को भरोसा है कि इलाहाबादियों सहित देशवासियों का स्नेह और सहयोग जरूर उन्हें उनकी मंजिल तक ले जाएगा। उन्होंने साफ्टवेयर प्रोग्रामिंग में डिप्लोमा किया है। डायटीशियन का कोर्स डिस्टेंस मोड में कम्प्लीट किया है। इसके अलावा वह इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में बीएससी बायो की छात्रा हैं। सिर्फ बीस साल की उम्र में इतना सब कैसे? के जवाब में उनका कहना था कि मॉडलिंग मेरा पैशन है। एजुकेशन स्टेटस का बेहतर होना कॅरियर के लिए जरूरी है। इसलिए दोनों पर फोकस करती हूँ साथ ही साथ  डांसिंग और सिंगिंग भी करती हूँ। मैं दर्शकों से यही कहना चाहती हूँ कि जिस तरह से आप सभी ने सभी कलाकारों को अपना प्यार और आशीर्वाद दिया है,  उसी तरह से मुझ पर भी अपना प्यार लुटाते रहिएगा।