किशन और सनी ग़दर २ का ये गाना हुआ वायरल

0
633

हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म ग़दर २ को दर्शको का ढेर सारा प्यार मिल रहा है जहाँ इस फिल्म को दर्शक सिनेमाघरों में सराह रहे है वही इस फिल्म के गानों को भी दर्शको को बहुत भा रहे हैं ! ज्ञात हो संजय सिंह राजपूत के द्वारा निर्मित ये फिल्म रमाकांत प्रसाद के द्वारा निर्देशित थी साथ ही विशाल सिंह माहि खान प्रमोद प्रेमी के साथ किशन राय और सनी सिंह की भी रोमांटिक थी जो दर्शको को बहुत पसंद आई ! ग़दर २ में लगभग ५ गाने किशन और सनी के ऊपर फिल्माया गया है जिनमे से एक गाना शादी से पाहिले देले बानी कल वीनस भोजपुरी से रिलीज़ किया गया और देखते ही देखते ये गाना वायरल हो गया और लगभग 1 लाख से ज्यादा लोगो ने इसे २४ घंटे से भी कम समय में देखा !