इंतज़ार की घडी अब ख़तम हो चुकी है क्यों की इंदिरा फ़िल्म इंटरनेशनल व इंडिया ई कॉमर्स की फ़िल्म तू ही तो मेरी जान है राधा २ कल सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही हैं ! फिल्म इंडस्ट्रीज में सफल निर्माता के रूप में प्रसिद्ध संजय सिंह राजपूत ने इस फिल्म के निर्देशक का कमान शम्मी तिवारी को सौपा था जिन्होंने बखूबी अपने कार्य को अंजाम दिया ! फिल्म में कलाकार के रूप में ऋषभ कश्यप गोलू, माही खान , राजू सिंह माही , संगीता तिवारी , अनु उपाध्याय , प्रिया शर्मा , माया यादव , बृजेश त्रिपाठी , के के गोस्वामी , उमेश सिंह , राकेश पुजारा , देव सिंह , अनूप अरोरा , अयाज खान , जिया यादव , गोपाल राय , मनीष चतुर्वेदी , रोहन सिंह , चंदन सिंह जबकि अतिथि भूमिका में निशा दुबे , सनी सिंह व किशन राय शामिल हैं । इस फिल्म का म्यूजिक एंटरटेन म्यूजिक से रिलीज़ भी चूका है जो ऑडियंस को काफी पसंद आ रहा हैं ! एक गाना ” आवा पिया दिहि पानी लव के घइली से ” तो हिट भी हो चूका है ! आज भी इस फिल्म का एक गाना आप यूट्यूब पर देख सकते है जो एंटरटेन म्यूजिक से रिलीज़ हुआ है जिसमे राजू सिंह माहि और संगीता तिवारी की जोड़ी हैं ! फिल्म के कई गाने प्रसून यादव ने कोरिओग्राफ किये हैं ! हाल ही में जब संजय सिंह राजपूत से इस फिल्म के रिलीज से उत्साह के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा की ” दर्शको ने मेरी पहली फिल्म को बहुत की प्यार दुलार दिया और वो फिल्म सुपरहिट रही वैसे ही मैं उम्मीद करूँगा की लोग इस फिल्म को भी ढेर सारा प्यार और दुलार देकर सफल बनाएंगे !