डांस मास्टर प्रसून के जैसा ग्रेस कम लोगो में होता है लेकिन

0
333

हाल ही में काशी अमरनाथ का गाना लेंस नीला नीला में रवि किशन और सपना गिल का डांस लोगो को बहुत पसंद आया जिसको प्रसून यादव ने कोरिओग्राफ किया था ! लेकिन कल रिलीज़ हो रही है फिल्म ” तू ही तो मेरी जान है राधा – २ के ६ गाने प्रसून यादव ने कोरिओग्राफ किया हैं ! जिसमे एक गाना ” लव के घइली ” में ऋषभ और माहि का डांस लोगो को खासा पसंद आ रहा हैं ! लेकिन इसी फिल्म का प्रसून यादव के द्वारा कोरिओग्राफ किया गया एक और गाना ” तोर माई के चरण छुए के मन करे ” रिलीज़ हुआ हैं जो लोगो को बहुत पसंद आ रहा है ! फिल्म के निर्माता संजय सिंह राजपूत का कहना है की प्रसून यादव के अंदर टैलेंट की भरमार है और उनके जैसा ग्रेस शायद ही किसी और में है! अब देखा जाए तो अगर प्रसून की यही रफ़्तार रही तो वो दिन दूर नहीं जब भोजपुरी सिनेमा के नंबर १ के कोरिओग्राफर प्रसून यादव ही कहलायेंगे!