सईया सुपरस्टार – पवन सिंह

0
1408
13653119_1063247787057382_4747161797225413129_o

हाल ही में भोजपुरी फिल्म सईया सुपरस्टार का मुहूर्त बड़ी धूम धाम से मुम्बई में हुआ जिसमे पवन सिंह मुख्या भूमिका में दिखाई देंगे! फिल्म में उनके ऑपोसिट कौन सी अभिनेत्री काम करेगी इसका खुलासा तो अभी नहीं हुआ लेकिन श्रेयांश फिल्म्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म के निर्देशक है अजय गुप्ता जिन्होंने पहले भी पवन सिंह के साथ भोजपुरी फिल्म ठोक देब की थी जो हिट फिल्म थी ! अब देखना ये है की इस फिल्म में ये निर्देशक और अभिनेता की जोड़ी क्या कमाल करती हैं !