निरहुआ हिन्दुस्तानी 2

0
996
rsz_14231133

भोजपुरी फ़िल्म जगत में एक समय ऐसा भी आया था जब यह इंडस्ट्रीज संकट के दौर से गुजर रही थी । उसी समय आई निरहुआ हिन्दुस्तानी और फिर अचानक भोजपुरी जगत में हलचल शुरू हो गयी । निरहुआ हिन्दुस्तानी जबरदस्त हिट रही । अब उसी फ़िल्म की अगली कड़ी के रूप में आ रही है निरहुआ हिन्दुस्तानी 2 । इस फ़िल्म का निर्माण निरहुआ इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड और राहुल खान प्रोडक्शन के बैनर तले युवा व हिट निर्माता की जोड़ी प्रवेश लाल यादव और राहुल खान कर रहे हैं जबकि फ़िल्म के निर्देशक हैं मंजुल ठाकुर ।भगवान गणेश के आगमन वाले दिन इस फ़िल्म की शुरुवात फ़िल्म के  संगीत के साथ हुई । निरहुआ हिन्दुस्तानी के संगीतकार हैं छोटे बाबा जबकि गीतकार हैं प्यारेलाल कवी जी और श्याम देहाती । फ़िल्म में निरहुआ  – आम्रपाली की हिट जोड़ी है । निर्माता प्रवेश लाल यादव ने बताया की प्री प्रोडक्शन का काम पूरा कर जल्द ही फ़िल्म की शूटिंग की जायेगी और 2017 की होली के मौके पर फ़िल्म सम्पूर्ण भारत में एक साथ रिलीज़ होगी ।