इसमें कोई दो राय नही की पवन सिंह की फिल्मो को दर्शक दिल से पसंद करते है फिर चाहे फिल्म की कहानी का कोई सर पैर हो या नहीं ! हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म सत्या को सिनेमाघरो में दर्शको का बहूत ही प्यार मिल रहा हैं ! लगभग सभी शो हाउसफुल ही जा रहे हैं ! लेकिन फिल्म का ट्रेलर देख के ऐसा लगा था की ये फिल्म हर तरीके से परदे पे बेहतर दिखाई देगी जबकि ऐसा हुआ नहीं ! पवन सिंह के डायलॉग्स सीन्स तो वाकई में लाजवाब थे लेकिन कही न कही फिल्म के सिनेमेटोग्राफी में काफी कमी नज़र आई ! पवन के बारे में अगर ये कहा जाए की इमोशनल सीन भोजपुरी में उनसे बेहतर कोई नहीं कर सकता तो ये बिलकुल सच होगा ! आम्रपाली दुबे के ऊपर फिल्माया गया एक गीत भी दर्शको को काफी पसंद आ रहा है ! वही अक्षरा सिंह भी अपने किरदार को बखूबी निभाती हैं ! फिल्म में निधि झा का स्पेशल ऍपेरिएंस भी लोगो को काफी पसंद आया ! भोजपुरी फिल्म के दर्शको के बारे में एक राय तो अब साफ़ हो चुकी है की उनको कहानी से कोई मतलब नहीं उन्हें मतलब है तो सिर्फ मसाला से जैसे हीरो हीरोइन सी लिपटा रहे एक्शन लाजवाब हो और गाने जो थिरकने को मजबूर कर दे !