भोजपुरी सिनेमा की आइटम क्वीन सीमा सिंह के डांस का जलवा एक बार फिर देखने को मिलेगा जिनका अंदाज आप का मन मोह लेगा ! दरअसल सीमा सिंह ने हाल ही में भोजपुरी फिल्म सुगना 2 के लिए एक गाने की शूटिंग की ! आज भोजपुरी में भी सीक्वल का दौर जोरो पे चल रहा हैं लेकिन बहूत कम लोग ही इस सफलता को भुना पा रहे हैं ! अब सीमा सिंह के डांस की जितनी ही तारीफ करे उतना ही कम हैं लेकिन सीमा जब अभिनय भी करती हैं तो लोगो का दिल जीत लेती हैं !