पवन के साथ पायस की जोर जबरदस्ती

0
1020
rsz_img-20160917-wa0011

हाल ही में एक फिल्म के शूटिंग के दौरान पवन सिंह के साथ पायस पंडित नज़र आई ! जहाँ पवन वर्दी में अपनी ड्यूटी निभाते नज़र आये तो वही पायस भी पवन के साथ इश्क़ फरमाती नज़र आई ! जी हां कुछ ऐसा ही देखने को मिलेग भोजपुरी फिल्म लोहा पहलवान के शूटिंग के दौरान जिसमे पायस एक बार वाली का किरदार निभा रही है ! हलाकि इस फिल्म के पहले भी पायस की एक फिल्म पूरी हो चुकी है जिसका टाइटल है टकराव ! इसके अलावा भी दो और फिल्म वीर अर्जुन और ॐ हर हर महादेव का हाल ही मुहूर्त हुआ जिसमे पायस काफी दमदार किरदार निभाती हुई दिखाई देंगी !