पायस के चर्चे बिना फिल्मो के रिलीज़ के भी

0
404
img-20160927-wa0012
Payas Pandit ke charhce

कहा गया है किसी खूबसूरत चीज में कुछ अच्छी कला आ जाये तो वो सोने में सुहागे वाली बात होती है और कुछ ऐसा ही कहा जा सकता है पायस पंडित के बारे में जो बला की खूबसूरत तो है ही लेकिन उनकी अदाएं , उनके लटके झटके भी कातिलाना ही होते हैं ! अक्सर देखा गया है की लोग फिल्मे रिलीज़ होने के बाद चर्चे में आते है लेकिन पायस के बारे ये बात बिलकुल ही बिपरीत होते नज़र आती हैं ! यू तो पायस की दो फिल्मे टकराव और लोहा पहलवान अभी रिलीज़ होने को बाकी हैं लेकिन पायस के चाहने वालो की संख्या दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही और यही रफ़्तार रहा तो वो दिन दूर नहीं जब पायस अपने समकालीन अभिनेत्रियों को अच्छा टक्कर देंगी ! फिलहाल पायस भी अपनी जल्द रिलीज़ होने वाली फिल्म ” टकराव ” को ले के काफी उत्सुक है वही पवन सिंह के साथ अपनी अगली फिल्म ” लोहा पहलवान ” के शूटिंग में व्यस्त भी  !