भोजपुरी फिल्मों के युवा अभिनेता प्रदीप पांडेय चिंटू की नयी फिल्म “रंगीला” की शूटिंग 20 अक्टूबर से शुरू की जाएगी। फिल्म के अन्य कलाकारों की घोषणा जल्द की जाएगी। आदिशक्ति प्रोडक्शन के बैनर तले बनने जा रही इस फिल्म के निर्माता हैं दुर्गा प्रसाद मजूमदार। जबकि निर्देशक हैं रवि सिन्हा। फिल्म का संगीत राजकुमार आर पांडेय ने तैयार किया है, लेखक लाल जी यादव और फिल्म के प्रचारक है संजय भूषण पटियाला।
निर्देशक रवि सिन्हा के मुताबिक, इस फिल्म की कहानी काफी अलग और हटकर बनाई गई है जिसमें नयापन होगा. इसके अलावा फिल्म के लोकेशन के साथ फिल्म के गाने भी बेहद अलग और मधुर होगे, जिन्हें दर्शक बेहद पसंद करेंगे।