लॉलीपॉप स्टार पवन सिंह की चर्चित फिल्म सरकार राज का अब फर्स्ट पोस्टर चूका हैं जो देखते ही देखते फेसबुक पे वायरल हो गया ! वैसे भी ये फिल्म पवन सिंह के लिए बहूत ख़ास और यादगार है ! अब आप लोगो को तो याद ही होगा की इसी फिल्म की दौरान पवन सिंह को किडनैप करने की साजिश कुछ लोगो ने रची थी लेकिन वो नाकाम हो गए और फिल्म की पूरी शूटिंग उत्तर प्रदेश में नहीं हो पाई थी ! लेकिन बचे हुए बाग़ की शूटिंग मुम्बई में दमदार तरीके से हुई और अब फिल्म का पोस्टर आप लोगो के सामने हैं ! फिल्म में पवन के साथ मोनालिसा इश्क़ फरमाती दिखाई देंगी वही काजल राघवानी और रानी चटर्जी भी फिल्म में मेहमान कलाकार के रूप में कुछ गांव में दिखाई देंगी !