रामनवमी के अवसर पर सम्पूर्ण भारत मे रिलीज हो रही गदर 2 दर्शको के लिए तो हॉट केक बनी ही है साथ ही इस फ़िल्म की तीन जोड़ी में से एक जोड़ी भी काफी चर्चा में हैं । यह जोड़ी है किशन राय और सन्नी सिंह की । जी हां , पल्लवी सिंह के नाम से पवन सिंह की फ़िल्म लेके आजा बैंड बाजा ए पवन राजा से अपने कैरियर की शुरुआत करने वाली सन्नी सिंह अपनी अगली फिल्म भोजपुरिया राजा के बाद पढ़ाई पूरी करने के लिए एक साल का ब्रेक लिया था । अदाकारा सन्नी लियोनी की लुक वाली इस अभिनेत्री को उनके दोस्त सन्नी नाम से ही पुकारते तजे इसिलिये उन्होंने इसी नाम को अपना लिया । हाल ही में रिलीज हुई सुनो ससुर जी मे सन्नी एक प्रोमोशनल सांग में नजर आई थी लेकिन गदर 2 में सन्नी एक संपूर्ण भूमिका में नजर आने वाली है । इस फ़िल्म में उनके अपोजिट हैं नए सितारे किशन राय जो इस फ़िल्म से ही भोजपुरिया पर्दे पर कदम रख रहे हैं । बताया जाता है कि फ़िल्म में दोनों की जोड़ी काफी रोमांटिक है । किशन और सन्नी ने बताया कि उनपर फिल्माया गया कुछ दृश्य और एक गाना युवा दर्शको को काफी रोमांचित करेगा । उल्लेखनीय है कि इंदिरा फिल्म्स इंटरनेशनल के बैनर तले बनी ग़दर 2 के निर्माता संजय सिंह राजपूत व राजेश त्रिपाठी हैं जबकि संगीतकार व निर्देशक हैं रमाकांत प्रसाद । इस फ़िल्म में एक्शन स्टार विशाल सिंह , माही खान , किशन राय , सन्नी सिंह , निशा दुबे, इशिका पांडे , श्रेया मिश्रा , अनिता व्यास , भोजपुरिया सुल्तान के नाम से मशहूर राजू सिंह माही आदि मुख्य भूमिका में हैं । फ़िल्म के लाइन प्रोड्यूसर हैं शम्मी तिवारी जबकि प्रचारक हैं उदय भगत । सन्नी सिंह ने बताया कि ग़दर 2 की उनकी भूमिका दर्शक के दिलो पर अमिट छाप बनकर रहेगा ।