यू तो आये दिन भोजपुरी में नए नए गाने आ रहे है जिसमे से कुछ लोगो को पसंद आता है तो कुछ लोगो को दर्शक नाकार देते हैं लेकिन जल्द ही वेव म्यूजिक से रिलीज़ हो रहे वीडियो सांग ” वादा ” शूटिंग के दौरान से ही चर्चे में था ! भोजपुरी फिल्मो में राइजिंग स्टार की तरह काम कर रहे अभिनेता किशन राय और आयुषी तिवारी के ऊपर बहुत ही जबरदस्त तरीके से इस गाने को फिल्माया गया हैं ! जब इस गाने के निर्देशक आशी तिवारी से इस बारे में बात की गयी तो उन्होंने बताया की ये ऐसा गाना है जो आप सबके दिल को छू जायेगा ! गोलू अभिषेक की आवाज़ इसमें आप सबको सोचने पे मजबूर कर देगी वही लोग ये भी सोचेंगे गीतकार पप्पू गौतम ने इस गाने को बहुत ही अध्भुत तरीके से लिखा हैं ! यू तो किशन राय और आयुषी तिवारी की जोड़ी भोजपुरी फिल्म चैंपियन में भी काम कर रही है जिसकी शूटिंग मुंबई में की जा रही हैं ! आशी तिवारी का दावा है की लोग इस वीडियो में किशन राय का अभिनय देख उन्हें सराहने पे मजबूर हो जायेंगे साथ ही इस वीडियो से भोजपुरी फिल्मो से जुड़े लोग भी सोचने पे मजबूर हो जायेंगे की अगर एक सिंगल ट्रैक ऐसा हो सकता है तो फिर भोजपुरी फिल्मो के गाने कैसे होने चाहिए !