अरविन्द अकेला कल्लू के फैन्स का उमड़ा जन सैलाब नैनी में

0
557

युवा दिलों की धड़कन अरविन्द अकेला ‘कल्लू’ अपने मधुर गायिकी से उत्तर प्रदेश की धरती नैनी, इलाहाबाद के संगीतप्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर दिये। इन्हें सुनने और देखने के लिये हजारों की संख्या में श्रोता जुटे थे। अरविन्द अकेला कल्लू के गायिकी पर सभी खूब झूमे। बताते चलें कि कल्लू अब विदेश की धरती पर भी लाइव शो करना शुरू कर दिए हैं और अब पहली बार दोहा कतर के दर्शकों के मनोरंजन के लिये लाईव शो करेंगे। जी हां, जीविका द्वारा आयोजित भोजपुरी-नेपाली मेगा स्टार नाईट 2016 में लाईव शो करने के लिये अरविन्द अकेला ‘कल्लू’ एशिया टाउन एम्फीथियेटर, ग्रांड माॅल के नजदीक, सनाया, दोहा कतर जायेंगे। अपने मधुर स्वर की जादू से कल्लू दोहा कतर के श्रोताओं को आनंदित करने वाले हैं। अभी कुछ दिन पहले हीं कल्लू ने दुर्गापूजा के पावन अवसर पर बैंकाक में जागरण का लाईव शो किया था। जिसे बैंकाक के श्रोताओं ने खूब पसंद किया। अब कल्लू सनाया, दोहा कतर के दर्शकों का मनोरंजन करने वाले हैं। गौरतलब है कि अरविन्द अकेला ‘कल्लू’ भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त रहने के बावजूद भी अपने प्रशंसकों से सीधा जुड़ने के लिए स्टेज शो करते रहते हैं।  विदित हो कि बिहार और झारखण्ड में सुपर डुपर हिट होने के बाद मुम्बई, और पंजाब के सिनेमाघरों में प्रदर्शित अरविन्द अकेला ‘कल्लू’ अभिनीत प्रियांशी मूवीज के बैनर तले निर्मित भोजपुरी फिल्म ‘त्रिदेव’ बम्पर ओपनिंग के साथ शानदार सफलता का परचम लहराया है।