किशन आयुषी के मोहब्बत के बिच कौन बना रोड़ा ?

0
382
यू तो भोजपुरी फ़िल्मी दुनिया और एल्बम की दुनिया में आये दिन सैकड़ो गाने रोज रिलीज़ होते है और अक्सर ऐसा देखा जाता है की जितना अश्लील नाम लिखा जाए उसका व्यूज उतना ही ज्यादा होता है लेकिन अब पहली बार कुछ अलग तरह का कांसेप्ट निर्देशक आशी तिवारी  कांसेप्ट डिज़ाइनर उधारी बाबू के साथ लेकर आ रहे है  जिसे देख भोजपुरी सिनेमा से जुड़े लोग सोचने पे हो जायेंगे मजबूर की   भोजपुरी सिनेमा से जुड़े लोग ऐसा भी कर सकते है ! गोलू अभिषेक की आवाज़ में ये गीत ” वादा ” आप लोगो को बहुत पसंद आएगा!  मुख्य अभिनेता के  रूप में इस सिंगल ट्रैक ” वादा ” किशन राय के साथ आयुषी तिवारी इश्क़ लड़ाती दिखाई देंगी वही आशी तिवारी इस गाने में नकरात्मक भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे ! राय फिल्म्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले ये गाना जल्द ही रिलीज़ होने के साथ साथ टीवी पे भी टेलीकास्ट किया जायेगा !